जीतने से ज़्यादा हारने के डर से गरीब नहीं बन पाते अमीर: 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक
अमेरिकी बिज़नेसमैन और 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि अमीर, गरीब और मिडल क्लास के बीच सबसे बड़ा अंतर मनोवैज्ञानिक-भावनात्मक होता है। उन्होंने कहा, "इसे इमोशनल कोशंट/इंटेलिजेंस (ईक्यू) कहते हैं...गरीब-मिडल क्लास के लोग गरीब रहते हैं क्योंकि उन्हें जीतने से ज़्यादा हारने का डर रहता है...अमीर जानते हैं 'डर' और 'लालच' दोनों ज़रूरी हैं।"