जून में UPI के ज़रिए ₹24 लाख करोड़ से अधिक का हुआ लेनदेन: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में यूपीआई के ज़रिए लेनदेन ₹24 लाख करोड़ से अधिक रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, मई में प्रतिदिन औसतन 60.2 करोड़ लेनदेन हो रहे थे जो जून में बढ़कर 61.3 करोड़ हो गए। हालांकि, वार्षिक वृद्धि दर 32.5% तक गिरी जो पिछले 62 महीनों में सबसे कम है। अप्रैल-जून तिमाही में ₹73.13 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ।