जॉनसन्स बैबी की कंपनी पर US में लगा ₹8,574 करोड़ का फाइन, पाउडर से महिला को हुआ था कैंसर
अमेरिका के एक कोर्ट ने जॉनसन्स बैबी की मूल कंपनी 'जॉनसन ऐंड जॉनसन (जे-ऐंड-जे)' को मे मूर नामक महिला के परिवार को $966 मिलियन (₹8,574 करोड़) भुगतान करने का आदेश दिया है। 88-वर्षीय मूर की मौत मेसोथेलियोमा (एक प्रकार का कैंसर) से हुई थी जो उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर इस्तेमाल करने से उसमें मौजूद अस्बेस्टॉस के कारण हुआ था।