जापानी PM का सिर काटने की दी गई धमकी, क्यों चीन-जापान में बढ़ गया विवाद?
जापानी प्रधानमंत्री सनाए तकाइची के बयान 'अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो हम अपनी सेना से इसका जवाब देंगे' के पर एक चीनी राजनयिक ने उनका सिर काटने की धमकी दी। चीन ने कहा कि अगर बयान वापस नहीं लिया गया तो कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। चीन जापानी सीफूड के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है।