जापानी बाबा वेंगा की जुलाई में सुनामी आने की भविष्यवाणी पर वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
'जापानी बाबा वेंगा' रियो तात्सुकी की जुलाई-2025 में जापान और आसपास के देशों में सुनामी की भविष्यवाणी पर वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल इसके ठोस सबूत नहीं हैं। हालांकि वे मानते हैं कि जापान 'पेसिफिक रिंग ऑफ फायर' में आता है जहां भूकंप-सुनामी आम बातें हैं। नानकाई ट्रफ में भविष्य में भूकंप और 30-मीटर ऊंची सुनामी आ सकती है।