जाफर एक्सप्रेस क्यों है बलूची विद्रोहियों का पसंदीदा निशाना? एक साल में हो चुके हैं 7 हमले
जाफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को बलूची विद्रोहियों ने हमला किया। बकौल रिपोर्ट्स, पाकिस्तानी सेना में अधिकतर सुरक्षाकर्मी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा से हैं जो इस ट्रेन से यात्रा करते हैं जिससे यह बलूच लिबरेशन आर्मी जैसे विद्रोही संगठनों के लिए पसंदीदा निशाना बन गई है। गौरतलब है कि इस ट्रेन पर पिछले एक साल में सात हमले हुए हैं।