जिस होटल में ट्रे उठाकर चाय-कॉफी परोसते थे बोमन ईरानी वहां 46 साल बाद पहुंचकर हुए इमोशनल
मुंबई के ताज होटल में आयोजित एक इवेंट में बतौर गेस्ट शामिल होने पहुंचे अभिनेता बोमन ईरानी होटल में रूम सर्विस करने के अपने पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, "मैंने यहां 1979 में काम किया था...ट्रे में चाय-कॉफी, फल, जूस लेकर चलते थे...जीवन का एक चक्र पूरा हो गया है।"