जनवरी में क्यों बढ़ जाते हैं तलाक के मामले?
जनवरी को 'डिवोर्स मंथ' कहते हैं क्योंकि इसमें सबसे ज़्यादा तलाक के मामले आते हैं। कई कपल्स रिश्ता तोड़ने के लिए नए साल का इंतज़ार करते हैं ताकि छुट्टियां खराब न हों। वे परिवारों का खयाल कर छुट्टियां खत्म होने का इंतज़ार करते हैं। साइकोथेरेपिस्ट डॉ. केरन फिलिप के मुताबिक, लोग नए साल में ज़िंदगी बेहतर बनाने का सोचते हैं।