जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बने ड्राइवर, खुद संभाली Electric Truck की स्टीयरिंग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स के स्वॅपेबल बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रक का शुभारंभ किया और खुद इसकी स्टीयरिंग संभाली। यह ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ कहलाता है और लंबी दूरी तय कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार EV उद्योग में पूरा सहयोग करेगी और मुंबई–पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर सहित अन्य परियोजनाएं भी जल्द शुरू होंगी।