जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़; 1 जवान हुआ घायल
जम्मू-कश्मीर में पुंछ के लसाना गांव में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना की जम्मू स्थित 'व्हाइट नाइट कोर' ने बताया है कि सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और अतिरिक्त जवानों को शामिल कर आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाश अभियान जारी है। गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया।