जया किशोरी ने बताया क्या होती है लड़कियों की लव लैंग्वेज
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बताया है कि लड़कियां भावनाओं को व्यक्त कर देती हैं और यह उनकी लव लैंग्वेज होती है। उन्होंने कहा, "अगर लड़के अपनी भावनाएं बता दें तो लड़कियां कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। हमें पता है कि कोई चांद-तारे तोड़कर नहीं लाएगा...कुछ नहीं लाने वाला लेकिन यह बोलना भी बड़ी बात है।"