जल्द IPO लाएगी OpenAI, $1 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है कंपनी की वैल्यूएशन
रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI 2026 की दूसरी छमाही में एक आईपीओ लॉन्च करने पर विचार कर रही है। बकौल रिपोर्ट, आईपीओ से कंपनी $60 बिलियन से अधिक राशि जुटा सकती है जिससे कंपनी का वैल्यूएशन $1 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। हालांकि, OpenAI के प्रवक्ता ने कहा है कि फिलहाल उनका फोकस आईपीओ नहीं है।