टिंडर ने भारत में लॉन्च किया फेस चेक फीचर, स्कैमर्स नहीं दे सकेंगे धोखा
डेटिंग ऐप टिंडर ने यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में आधिकारिक तौर पर फेस चेक फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूज़र्स को स्वाइप शुरू करने से पहले एक वीडियो सेल्फी लेने के लिए कहता है। अगर वीडियो यूज़र की प्रोफाइल की तस्वीरों से मेल खाता है तो उन्हें टिंडर का वेरिफाइड बैज मिलता है।