टाइटैनिक हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की घड़ी होगी नीलाम, ₹56 लाख में बिकने की उम्मीद
टाइटैनिक जहाज़ के डूबते समय अपनी जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की पॉकेट घड़ी को नीलाम किया जा रहा है जिसके ₹56 लाख में बिकने की उम्मीद है। बकौल रिपोर्ट, यह घड़ी डेनमार्क के 27-वर्षीय व्यक्ति हंस क्रिस्टेंसन गिवार्ड की थी जो टाइटैनिक में सवार था। यह घड़ी तब मिली जब गिवार्ड का शव उत्तरी अटलांटिक से बरामद किया गया।