टाटा कैपिटल IPO से मोटा पैसा बनाएगी यह कंपनी! 3.58 करोड़ शेयर बेचने की है प्लानिंग
टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल जल्द ₹17,000 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) को इस आईपीओ से मोटा मुनाफा हो सकता है। DRHP के अनुसार, आईएफसी इस इश्यू में 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी जो 2011 में टाटा कैपिटल के क्लीनटेक कारोबार पर किए गए शुरुआती दांव का एक हिस्सा है।