ट्रेन में ठंड लगने से बिगड़ी तबीयत, बिहार से दिल्ली जा रहे व्यक्ति की हुई मौत
सिवान (बिहार) से दिल्ली की यात्रा कर रहे 65-वर्षीय व्यक्ति की बीमार पड़ने के बाद बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में मौत हो गई है। जीआरपी के मुताबिक, यात्री को ट्रेन में ठंड लग गई थी और अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बकौल जीआरपी, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।