ट्रंप को भारतवंशी निक्की हेली ने दिखाया आईना; कहा- भारत से रिश्ते में खटास रणनीतिक आपदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर थोपे गए टैरिफ के बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप को आईना दिखाया है। उन्होंने ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच वॉशिंगटन, नई दिल्ली को खो देता है तो यह किसी 'रणनीतिक आपदा' से कम नहीं होगा।