ट्रंप ने यौन अपराधी एपस्टीन से जुड़ीं फाइलें सार्वजनिक करने वाले बिल पर किए साइन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की जांच से जुड़ीं फाइलें सार्वजनिक करने से जुड़े बिल पर साइन कर दिए हैं। इन फाइलों से एपस्टीन की गतिविधियों का पता चल सकता है जो ट्रंप समेत कई जाने-माने लोगों से मिलता रहता था। गौरतलब है, ट्रंप ने पहले इन फाइलों को जारी करने का विरोध किया था।