ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की $2.2 बिलियन की फंडिंग पर लगाई रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली $2.2 बिलियन की फंडिंग पर रोक लगाई है। शुक्रवार को प्रशासन ने हार्वर्ड को पत्र लिखकर व्यापक सरकारी और नेतृत्व सुधारों का आह्वान किया था। गौरतलब है, ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड पर यहूदियों के खिलाफ नफरत रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था।