डुआ लिपा की सुरक्षा में भारी चूक, पॉप-सिंगर के बेडरूम तक जा पहुंचे फैंस
सैंटियागो (चिली) के होटल में पॉप सिंगर डुआ लिपा की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है। बकौल रिपोर्ट्स, एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए आई डुआ के कमरे तक उनके कई फैंस पहुंच गए जिससे वह घबरा गईं लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। डुआ से मिलने के लिए फैंस कमरे के बाहर उनका इंतज़ार कर रहे थे।