डेथ सर्टिफिकेट के लिए 1 साल पहले मर चुके पिता का MP में युवक ने किया दोबारा 'अंतिम संस्कार'
उज्जैन (मध्य प्रदेश) में एक युवक अपने पिता का फर्ज़ी अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंच गया था। बकौल रिपोर्ट्स, उसके पिता की 1 साल पहले मौत हो गई थी लेकिन अंतिम संस्कार की रशीद गुम होने से डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा था और प्रॉपर्टी संबंधित कागज़ात अटक गए थे इसलिए उसने दोबारा अंतिम संस्कार का ड्रामा रचा।