ताजमहल के अंदर की वह जगह आई सामने, जहां लोग अमूमन नहीं पहुंच पाते
आगरा (यूपी) स्थित ताजमहल के अंदर की वह जगह सामने आई है जहां लोग अमूमन नहीं पहुंच पाते हैं। वीडियो में कथित तौर पर शाहजहां और मुमताज की असली कब्र दिखाई गई है। दरअसल, जब लोग ताजमहल घूमने आते हैं तो उन्हें जो कब्र दिखाई देती है वह असल में नकली होती है। इन्हें 'सिनोटैफ' कहा जाता है।