तेलंगाना में 45 साल अंडरग्राउंड रहे ₹40 लाख के इनामी माओवादी दंपति ने किया सरेंडर
राचकोंडा (तेलंगाना) में 45 वर्षों तक अंडरग्राउंड रहने के बाद प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से जुड़े एक दंपति ने सरेंडर कर दिया है। पति और पत्नी दोनों पर ₹20-₹20 लाख का इनाम रखा गया था। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले माओवादी का नाम माला संजीव और दीना है। संजीव को लेंगु दादा के नाम से भी जाना जाता है।