तालिबान ने $7 बिलियन के अमेरिकी हथियार लौटाने की ट्रंप की मांग को ठुकराया
तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की $7 बिलियन के हथियार लौटाने की मांग को कथित तौर पर ठुकरा दिया है। 2021 में अफगानिस्तान से बाहर निकलते समय अमेरिका ने हथियार यहीं छोड़ दिए थे। एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान ने जोर देकर बोला कि उन्हें आईएसआईएस-के व आईएस-खुरासान से लड़ने के लिए और अधिक हथियारों की आवश्यकता है।