तस्वीरों में देखें: भारत के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन की सुविधाएं
एनडीटीवी ने भारत के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन (रानी कमलापति) में मिलने वालीं सुविधाओं की तस्वीरें जारी की हैं। इसमें फुली एयर-कंडीशंड लॉबी, हाई-स्पीड एलिवेटर्स, 24/7 पावर बैकअप, कवर्ड पार्किंग एरिया, फूड कोर्ट्स, कन्वेंशन सेंटर और ऑफिस स्पेस जैसी सुविधाएं हैं। अब यह स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में काम करता है और इसके रोज़ाना के ऑपरेशंस-मेंटिनेंस बंसल ग्रुप करता है।