थाईलैंड में क्वीन मदर सिरीकिट के निधन के बाद काले कपड़ों की भारी किल्लत
क्वीन मदर सिरीकिट के निधन के बाद थाईलैंड में राष्ट्रीय शोक घोषित है। देशभर में लोग श्रद्धा स्वरूप काले कपड़े पहन रहे हैं, जिससे बाजारों में ब्लैक परिधान की भारी कमी हो गई है। मांग बढ़ने से कीमतें दोगुनी से ज्यादा हो गईं। सरकार ने दुकानदारों को मुनाफाखोरी से चेताया, जबकि फैक्ट्रियां चौबीसों घंटे उत्पादन बढ़ा रही हैं।