थलापति विजय के बॉडीगार्ड ने हड़कंप मचने पर बुज़ुर्ग फैन पर तानी बंदूक, वीडियो आया सामने
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय के एक बॉडीगार्ड ने मंगलवार को मदुरै एयरपोर्ट पर एक बुज़ुर्ग फैन पर बंदूक तान दी। एक वीडियो सामने आया है जिसमें विजय के कार से उतरने पर हड़कंप मचने के बीच बुज़ुर्ग फैन उनकी ओर दौड़ता है। इस दौरान बॉडीगार्ड बंदूक निकालकर फैन पर तान देता है। हालांकि, विजय ने घटना को इग्नोर कर दिया।