दुनिया की पहली 'स्पर्म रेस' का LA में हो रहा आयोजन
स्पर्म रेसिंग नाम का एक स्टार्टअप लॉस एंजेलिस (अमेरिका) के हॉलीवुड पैलेडियम में आगामी 25 अप्रैल को कथित तौर पर दुनिया की पहली 'स्पर्म रेस' का आयोजन कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस के दौरान हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों और माइक्रोस्कोपिक रेस ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा व इसमें 1,000 से अधिक दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।