दुनिया के पहले फीमेल सिविलियन क्रू ने पूरी की 10 मिनट की स्पेस जर्नी
दुनिया के पहले फीमेल सिविलियन क्रू ने ब्लू ओरिजिन के स्पेस कैप्सूल 'न्यू शेफर्ड' के ज़रिए सोमवार को 10-मिनट की स्पेस जर्नी पूरी की। क्रू सदस्यों में ब्लू ओरिजिन के फाउंडर जेफ बेज़ोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी और फिल्म प्रोड्यूसर केरियन फ्लिन समेत 5 महिलाएं थीं। यह कैप्सूल 3,45,000 फीट से अधिक ऊपर तक गया था।