दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की सूची जारी
रेज़ॉनेंस कंसल्टेंसी और इप्सोस ने 2026 के लिए लंदन को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बताया है। सूची में रहने की जगह, प्यार और खुशहाली के हिसाब से 100 शहर शामिल किए गए हैं। न्यूयॉर्क दूसरे नंबर पर है जबकि पेरिस, टोक्यो और मैड्रिड टॉप 5 में शामिल हैं। सिंगापुर, रोम, दुबई, बर्लिन और बार्सिलोना भी टॉप-10 में शामिल हैं।