दुनिया के सबसे महंगे रिटेल मार्केट में से एक बना दिल्ली का खान मार्केट
कुशमैन ऐंड वेकफील्ड (सीऐंडडब्ल्यू) के मुताबिक, दिल्ली का खान मार्केट सबसे महंगे रिटेल स्थानों की वैश्विक सूची में 22वें स्थान पर है। यहां सालाना किराया $229 (₹19,000 से अधिक) प्रति वर्ग फुट है। इटली में मिलान का वाया मोंटे नेपोलियोन $2,047 प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराए के साथ दुनिया का सबसे महंगा मार्केट है।