दुनिया में यह एकमात्र जानवर है जो सिर उठाकर आसमान नहीं देख सकता
दुनिया में सुअर एकमात्र जानवर है जो अपना सिर उठाकर आसमान नहीं देख सकता है। दरअसल, सुअर की गर्दन काफी कठोर होती है और वह सिर्फ करीब 45 डिग्री तक ही अपना सिर उठा सकता है जिसके चलते वह सिर उठाकर कभी आसमान की ओर नहीं देख पाता है। सुअर केवल आसपास की चीज़ें देख सकता है।