दीपिका पादुकोण की 'हिजाब' पहनने को लेकर हुई आलोचना, फैन्स ने यह तर्क देकर किया उनका बचाव
दीपिका पादुकोण की एक विज्ञापन में हिजाब जैसा परिधान पहनने के लिए आलोचना हो रही है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने 2015 के एक वीडियो का हवाला दिया जिसमें उन्होंने एक महिला के बिंदी लगाने के फैसले पर बात की थी। एक यूज़र ने बचाव करते हुए कहा, "शेख ज़ायद मस्जिद के अंदर सभी को अबाया पहनना ज़रूरी है।"