दुर्लभ नज़ारा...उत्तराखंड में बाघ, गाय और जंगली सुअर एक ही फ्रेम में हुए कैद
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दुर्लभ नज़ारा कैमरे में कैद हुआ जिसमें एक ही फ्रेम में तेंदुआ, गाय और जंगली सुअर साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिकारी और शिकार दोनों को बिना किसी डर के आराम करते देखना लोगों के लिए हैरानी का विषय बन गया। एक यूज़र ने वीडियो को लेकर कहा, "बहुत शानदार दृश्य।"