दिल्ली के कारोबारी ने DLF डहलियाज़ में खरीदे ₹380 करोड़ के 4 फ्लैट: रिपोर्ट
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के एक कारोबारी ने गुरुग्राम में डीएलएफ के आगामी सुपर-लक्ज़री प्रोजेक्ट 'द डहलियाज़' में ₹380 करोड़ में 4 फ्लैट खरीदे हैं। बकौल रिपोर्ट, अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरा हुआ यह सौदा देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट सौदों में से एक माना जा रहा है। ये अपार्टमेंट लगभग 38,400 वर्ग फुट में फैले हैं।