दिल्ली कार ब्लास्ट के आरोपी जासिर बिलाल वानी की पहली तस्वीर आई सामने
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी जासिर बिलाल वानी की पहली तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है। जासिर, आतंकी डॉ. उमर नबी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है जो 10 नवंबर के धमाके में फिदायीन हमलावर था। आरोप है कि जासिर ने इस ब्लास्ट ऑपरेशन में अहम तकनीकी सहायता दी थी।