दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस में यात्री को RPF जवान ने मारा थप्पड़, किया गया लाइन हाज़िर
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक आरपीएफ जवान द्वारा एक यात्री को थप्पड़ मारे जाने और घसीटकर ट्रेन से उतारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, शख्स बिना टिकट के सफर कर रहा था। दिल्ली की आरपीएफ डिविज़न ने मामले में आरोपी जवान को लाइन हाज़िर कर दिया है और जांच कर रही है।