दिल्ली धमाके से पहले अपने भाई से मिला था आतंकी उमर, कहा था- टीवी पर दिखूं तो अपना फोन फेंक देना
पीटीआई के अनुसार, आतंकी उमर के भाई ज़हूर ने खुलासा किया है कि दिल्ली में धमाके से कुछ दिनों पहले उसका भाई जम्मू-कश्मीर में था। उमर ने उससे कहा था, "अगर मुझसे जुड़ी कोई खबर टीवी पर दिखे तो अपना फोन पानी में फेंक देना।" ज़हूर ने शुरुआती जांच में कहा था कि उसे घटना की कोई जानकारी नहीं है।