दक्षिणी दिल्ली की चंपा गली को कहा जाता है 'मिनी गोवा'
दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थित चंपा गली को 'मिनी गोवा' के नाम से भी जाना जाता है। इस गली में कई रेस्टोरेंट और कैफे हैं जहां पर सैलानी खाना खाने के साथ-साथ अच्छी तस्वीरें भी ले सकते हैं। यहां स्थित सोशल स्ट्रीट कैफे विदेशों की लोकल स्ट्रीट जैसा लगता है। इसके अलावा यहां किताबों वाला भी रेस्टोरेंट है।