नौकरी के लिए पोस्ट में मांगा गया 310 साल का अनुभव; लोगों ने जताई हैरानी
डेटा एनालिस्ट पद के लिए '310 साल' का अनुभव मांगने वाली एक जॉब पोस्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट में इस पद के लिए योग्यता के तौर पर 'डेटा साइंटिस्ट/क्वांटिटेटिव रिसर्चर/इकोनॉमेट्रिकियन' के रूप में 310 साल का अनुभव' लिखा हुआ है। एक रेडिट यूज़र ने मज़ाक में कहा, "मेरे पास तो सिर्फ 309 साल हैं।"