नौकरी छोड़कर इस कपल ने सौर ऊर्जा से चलने वाली 42 फीट की नाव को बनाया अपना घर
गौरव गौतम और उनकी पत्नी ने अपनी अच्छी सैलरी वाली जॉब को छोड़कर सौर ऊर्जा से चलने वाले 42-फीट की नाव 'रीवा' को अपना घर बना लिया है। बकौल दंपति, उन्होंने 2022 में नौकरी छोड़ी और अपनी 13-वर्षीय बेटी को होमस्कूलिंग करवाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "हमने अपनी अधिकांश चीज़ें बेच दीं...सामान 6,000 किलोग्राम से घटाकर 120-किलोग्राम कर लिया।"