नागा चैतन्य से लड़ाई के बाद कभी सॉरी नहीं बोलतीं पत्नी शोभिता, ऐक्टर ने बताई इसकी वजह
ऐक्टर नागा चैतन्य ने एक साक्षात्कार में बताया है कि उनसे झगड़े के बाद कभी भी उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला उन्हें सॉरी नहीं बोलती हैं। इसकी वजह बताते हुए नागा चैतन्य ने कहा कि शोभिता सॉरी व थैंक्यू में विश्वास नहीं रखती हैं। इस दौरान इंटरव्यू में नागा चैतन्य संग मौजूद शोभिता ने कहा, "प्यार में नो सॉरी, नो थैंक्यू।"