नीतू मैम समेत कई मशहूर शिक्षकों को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया
नीतू मैम और राकेश यादव सर समेत कई मशहूर शिक्षकों को दिल्ली में एसएससी परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों और पेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया है। नीतू मैम ने कहा, "सब लोगों को इन्होंने मारकर भगाया है।" वहीं, अभ्यर्थी और शिक्षक वेंडर बदलने की मांग भी कर रहे हैं।