नाना बने सुनील शेट्टी ने 2 इमोजी से ज़ाहिर की अपनी खुशी, दूसरी इमोजी है खास
बेटी अथिया शेट्टी के घर बेटी का जन्म होने पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने 2 इमोजी शेयर कर खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अथिया का पोस्ट शेयर कर हार्ट इमोजी '🖤' और ईविल आई इमोजी '🧿' शेयर की जो बुरी नज़र से बचाने की सिंबल है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2023 में शादी की थी।