नेपाल का 'अमिताभ बच्चन' कहलाता है यह सुपरस्टार, 300+ की हैं फिल्में; इतनी है नेटवर्थ
नेपाल के सुपरस्टार राजेश हमाल ने युवा प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की जिसका अच्छा-खासा असर दिखा। 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हमाल को नेपाल का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। 2006 के बाद से नेपाल में हर साल 10 अक्टूबर को राजेश हमाल डे मनाया जाता है। बकौल रिपोर्ट्स, उनकी नेटवर्थ ₹450 करोड़ से ज़्यादा है।