निफ्टी 50 में होगी ज़ोमैटो व जियो फाइनेंशियल की एंट्री, BPCL और ब्रिटानिया होंगे बाहर
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में ज़ोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ शामिल हो जाएंगी। ज़ोमैटो और जियो फाइनेंशियल को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उनका 6 महीने का औसत फ्री-फ्लोट मार्केट कैप बीपीसीएल और ब्रिटानिया से कम-से-कम 1.5 गुना बड़ा है। बकौल प्रेस विज्ञप्ति, यह बदलाव 28 मार्च से प्रभावी होगा।