न्यूज़ीलैंड के पीएम ने बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का प्रस्ताव किया पेश
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यूज़र्स कम-से-कम 16 साल के हों। अगर कंपनियां यह सत्यापित नहीं कर पातीं तो उन्हें लगभग ₹10 करोड़ का जुर्माना भरना होगा।