नासा ने नई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि उसने मंगल ग्रह की चट्टान 'चेयावा फॉल्स' से लिए गए 'सैफायर कैन्यन' नामक सैंपल में संभावित 'बायोसिग्नेचर' (जीवन के संकेत) खोजे हैं। इसमें अतीत में जल, कार्बनिक पदार्थ तथा सूक्ष्मजीवी जीवन द्वारा रासायनिक प्रतिक्रियाओं के संकेत मिले हैं। इस चट्टान के सैंपल को वर्ष 2024 में ड्रिल किया गया था।