नासा ने अपने नए स्पेस टेलिस्कोप के लॉन्च को टाला, जीवन के प्रमुख तत्वों की करने वाला था खोज
नासा ने अपने नए स्पेस टेलिस्कोप स्फीयरX और पंच मिशन के लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल दिया है जिसे आकाशगंगा में जीवन के प्रमुख तत्वों की खोज के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये मिशन शनिवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से रात 10:09 बजे ET (7:09 PT) स्पेसX फॉल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च होने थे।