नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने यूरेनस की परिक्रमा कर रहे एक नए छोटे चंद्रमा की खोज की है। इसका डायमीटर करीब 10-किलोमीटर होने का अनुमान है जिसे S/2025 U1 नाम दिया गया है। यह यूरेनस के केंद्र से लगभग 56,000 किलोमीटर दूर स्थित है। इसकी खोज से यूरेनस के चंद्रमाओं की संख्या अब बढ़कर 29 हो गई है।